यूहन्ना 14:12

मैं तुम से सच सच कहता हूँ कि जो मुझ पर विश्‍वास रखता है, ये काम जो मैं करता हूँ वह भी करेगा वरन इनसे भी बड़े काम करेगा, क्योंकि मैं पिता के पास जाता हूँ।

मरकुस 16:17-18

विश्‍वास करने वालों में यह चिन्ह होंगे; कि वे मेरे नाम से दुष्टात्माओं को निकालेगे नई-नई भाषा बोलेंगे;

सांपों को उठा लेंगे; और यदि वे प्राणनाशक वस्तु भी पी जाये तो भी उनकी कुछ हानि न होगी; वे बीमारों पर हाथ रखेंगे और वे चंगे हो जायेंगे।


हम सब बाइबल के पन्नों को पलट सकते हैं और देखते हैं कि परमेश्‍वर ने आश्चर्यकर्म किये: मूसा ने लाल सागर को दो भाग कर दिया, एलिय्याह ने अकाल बुलाया, यीशु पानी पर चला और उसके चेलों ने बीमारों को चंगा किया।

यहां बाइबल में हजारों आश्चर्यचकित करने वाली घटनाये लिखी हुई हैं। यही परमेश्‍वर चिन्ह और चमत्कारों की गवाही रखता है, तो फिर आज उसके आश्चर्यकर्म कहाँ हैं? क्या वह कैंसर को चंगा कर सकता है, जैसे उसने बाइबल में कोढ़ को चंगा किया? एड्स और मलेरिया के विषय में क्या है? क्या वह अब भी आश्चर्यकर्म कर सकता है? जी हां, परमेश्‍वर अब भी आश्चर्यकर्म और इन चिन्हों को जो विश्वासी से होते हैं, करता है।

अब, मित्रों देखिये, इग्लैंड के राजा जोर्ज पर सोचे, जब वह स्कलेशंसिस की बीमारी से चंगा हुआ, जब हमने उसके लिये प्रार्थना की थी, फ्लोरेस नाईटिंगगेल के विषय में सोचिये (उसकी दादी, जिसने रेडक्रोस कि स्थापना की) वह लगभग साठ पौण्ड की थी, और छोटी आंत के कैंसर से पलंग पर लेटी हुई, मर रही थी, एक छोटी पिण्डुकी झाड़ी की ओर उड़ी और परमेश्‍वर का आत्मा आया और बोला, ’यहोवा यों कहता है, की वह जीयेगी,‘ और आज उसका वजन एक सौ पचास पौण्ड है अच्छे स्वास्थ के साथ है।

कांग्रेस मैन अपशो के विषय में सोचिए वर्षों-वर्षों कुर्सी और पलंग से लगा हुआ था और क्षणभर के समय में अपने पैरों पर खड़ा हो गया सारे भवन में भागता फिरा, अपने पंजो को छुआ बिल्कुल ठीक सामान्य और स्वस्थ के साथ था।

उन हजारों हजार लोगों के विषय में सोचो जो चंगे किये गए, क्यों हम यहां जब तक मर नहीं जाते, बैठे है? आईये, इस विषय में हम कुछ करें।

यदि आप बीमार या आवश्यकता में हैं, तो विश्‍वास करे, बाइबल कहती है, कि यीशु मसीह कल, और आज, और युगानुयुग एक सा है। इसलिए यदि वह दो हजार वर्ष पहले योग्य था, कि आश्चर्यकर्म करे तो फिर वह आज भी वही करने में योग्य है। उसने हमे प्रतिज्ञा दी है कि हम चंगे हो गये है। यदि हम केवल विश्‍वास करे।

कांग्रेसमैन अपशौ

विलियम डी. अपशौ ने अमरीका की लोकसभा में आठ वर्ष सेवा की और 1932 में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे। बालक अवस्था में खेत में दुर्घटना से लकवाग्रस्त हो गये और उन्होंने 66 वर्ष या तो बैसाखी या पहिये वाली कुर्सी में बिताये। 1951 में वे पूरी रीति से स्वस्थ हो गये और अपने बाकी जीवन में बिल्कुल सही प्रकार से चलते फिरते रहे।

 
फ्लोरेस नाईटिंगगेल

फ्लोरेस नाईटिंगगेल, उस मशहूर नर्स की दूर की रिश्तेदार थी उसकी पेट की आंत में कैंसर था। उसने अपना यह चित्र प्रार्थना निवेदन के लिए भेजा था, इसके पहले कि कैंसर उसका जीवन ले लेता। जैसा कि आप देख सकते हैं वह मृत्यु के समीप थी इसके पहले यीशु मसीह ने उसे 1950 में चंगा कर दिया, और अगला चित्र उसकी चंगाई के पश्चात लिया गया और एक गवाही के रूप में कि परमेश्‍वर अब भी बीमारों को चंगा करता है भेजा गया।


ट्रिस ग्रीफिन

ट्रिस ग्रीफिन 2013 के आरम्भ में डॉक्टर के पास पीछे पीठ दर्द के कारण गयी, जिसके लिए वह डरी हुई थी कि यह कैंसर से युद्ध की दुबारा शुरूआत हो सकती है एम.आर.आई ने उसके हृदय में “एंरोटिक डाईसेकशन” दर्शाया जिससे डॉक्टर को और आगे जांच करने कि अगुवाई हुई और आपात कालीन ऑपरेशन के लिए अगला दिन ठहराया गया। हृदय में से होती हुई रेखा, निश्‍चय ही एक दरार है जिसका अर्थ होगा एक जल्द और लगभग निश्‍चित मृत्यु है, यदि फट जाये।

अगले दिन, जब विश्वासियों ने उसके लिए प्रार्थना की डॉक्टर ने उस दरार की स्थिति को निश्‍चित करने के लिए दूसरा सी.टी.स्केन किया, इसके पहले कि ऑपरेशन करे इस बार चित्र में बिल्कुल स्वस्थ हृदय दिखाई पड़ा, असंमजस में शल्य चिकित्सक ने श्रीमती ग्रीफिन को बताया, “मुझे नहीं मालूम कि मैं आपको क्या बताऊँ आपकी धमनी दो भागों में बटी थी, परन्तु अब सारे प्रमाण समाप्त हो गये हैं, उसने प्रार्थना से पहले का चित्र दिखाया, और फिर बाद का आप जाने के लिए स्वतंत्र हैं और वैसे, ना ही कैंसर का कोई चिन्ह नहीं है, आप पूरी रीति से स्वस्थ हैं।“

 

डॉक्टर का तीर उस धमनी की ओर संकेत कर रहा है, जो कि गहरे रंग के बीच में गोल चित्र है, तिरछी रेखा जो बीच में एनियूरिसम या “दो भाग” है, धमनी के, जिसके लिए तुरन्त ऑपरेशन की आवश्यकता है, यदि फट जाये तो मुत्यु है। अगले दिन दूसरा स्केन लिया गया हो दो भाग पूरी रीति से गायब हो गये और फिर नहीं हुआ।

सन्दर्भ

भजन संहिता 103:2-3

हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह; और उसके किसी उपकार को ना भूलना,

वही तो तेरे सारे अधर्म को क्षमा करता है और तेरे सब रोगों को चंगा करता है;

यशायाह 53:5

परन्तु वह हमारे ही अपराधों के कारण घायल किया गया, वह हमारे अधर्म के कामों के कारण कुचला गया हमारी ही शान्ति के लिए उस पर ताड़ना पड़ी कि उसके कोड़े खाने से हम चंगे हो गये।

मरकुस 16:17

विश्‍वास करने वालों में यह चिन्ह होंगे कि वे मेरे नाम से दुष्ट आत्माओं को निकालेंगे, नई नई भाषा बोलेंगे;

लूका 17:6

मैं तुम से सच सच कहता हूँ कि जो प्रभु पर विश्‍वास रखता है, यह काम जो मैं करता हूँ वह भी करेगा वरन् इन से भी बड़े काम करेगा, क्योंकि मैं पिता के पास जाता हूँ।

यूहन्ना 14:12

मैं तुम से सच, सच, कहता हूँ कि जो मुझ पर विश्‍वास रखता है, ये काम जो मैं करता हूँ वह भी करेगा, वरन इनसे भी बड़े काम करेगा, क्योंकि मैं पिता के पास जाता हूँ।

1 थिस्सलुनीकियों 1:5

क्योंकि हमारा सुसमाचार तुम्हारे पास ना केवल शब्द मात्र ही नहीं वरन सामर्थ और पवित्रआत्मा में और बड़े निश्‍चय के साथ पहुंचा है, जैसा तुम जानते हो कि हम तुम्हारे बीच में कैसे बन गये थे।

इब्रानियों 2:3-4

तो हम लोग ऐसे बड़े उद्धार से निश्चिन्त रह कर कैसे बच सकते हैं? जिसकी चर्चा पहले पहल प्रभु के द्वारा हुई, और सुनने वालों के द्वारा हमें इसका निश्‍चय हुआ, और सुनने वालों के द्वारा हमें इसका निश्‍चय हुआ

और साथ ही परमेश्‍वर भी अपनी इच्छा के अनुसार चिन्हों और अद्भूत कामों और नाना प्रकार के सामर्थ के कामो ओर पवित्रआत्मा के वरदानों के बाटने के द्वारा इसकी गवाही देता रहा।

इब्रानियों 13:8

यीशु मसीह कल और आज और युगानुयुग एक-सा है।

याकूब 5:15

और विश्‍वास की प्रार्थना के द्वारा रोगी बच जायेगा और प्रभु उसको उठा कर खड़ा करेगा, और उसने पाप भी किये हो तो उनकी भी क्षमा हो जायेगी।

1 पतरस 2:24

वह आप ही हमारे पापों को अपनी देह पर लिए हुए क्रूस पर चढ़ गया। जिससे हम पापो के लिए मर कर धार्मिकता के लिए जीवन बिताएं उसी के मार खाने से तुम चंगे हुए।