मलाकी 4:1

क्योंकि देखो, वह धधकते भट्टे का सा दिन आता है…


मलाकी 4:5-6

देखो, यहोवा के उस बड़े और भयानक दिन के आने से पहले, मैं तुम्हारे पास एलिय्याह नबी को भेजूंगा।
वह माता पिता के मन को उनके पुत्रो की ओर और पुत्रों के मन को उनके माता पिता की ओरे फेरेगा; ऐसा ना हो कि मैं आकर पृथ्वी का सत्यानाश करुं।


पुराने नियम की अन्तिम पुस्तक संसार के नाश की प्रतिज्ञा करती है, परन्तु अन्त से पहले ऐलिय्याह नबी के वापस आने की भविष्यवाणी है, और मसीह का परिचय। कुछ कहते हैं, यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले ने भविष्यवाणी को पूरा कर दिया।

दो हजार वर्षों पहले यहूदी मसीह के आगमन की आशा कर रहे थे। वे जानते थे कि मलाकी ने एक मनुष्य कि ऐलिय्याह के आत्मा के साथ भविष्यवाणी की है, जो मसीह का उनसे परिचय करवायेगा। परन्तु जब यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला आया, तो वह वह नहीं था, जिसकी उन्होंने एलिय्याह होने कि आशा की। जब उन्होंने यीशु से प्रश्‍न किया कि ऐलिय्याह को क्या पहले नहीं आना था, उसने उन्हें स्पष्ट बता दिया कि यूहन्ना उस भविष्यवाणी का पूरक था “और यदि तुम इसे ग्रहण करो तो यही एलिय्याह है, जो आने वाला था।“ (ऐलियास यूनानी नाम का रूप इब्रानी में ऐलिय्याह नाम है)

यह केवल लोगों का एक छोटा झुण्ड था, जिसने यह प्रकाशन ग्रहण किया। उन अधिकांश धर्मी नेताओं के लिए यूहन्ना अति उत्साही उनकी संस्थाओं का आलोचक था। उन्होंने केवल ऐलिय्याह की आत्मा को तो नहीं पहचाना, परन्तु इससे बुरा कि वे मसीह के आगमन को भी चूक गए।

क्या इसी प्रकार यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले ने मलाकी की भविष्यवाणी को पूरा किया? पर पूरी रीति से नहीं

पहली बात संसार “धधकते भट्ठे के समान” अब भी नहीं जला, इसलिए हम जानते हैं, मलाकी 4 का एक भाग अभी होने को बाकी है, वचन का दूसरा भाग यूहन्ना के द्वारा पूरा नहीं हुआ था, कि, “बालको का मन उनके पूर्वजों कि ओर फेरे।” और यीशु ने स्वयं भविष्यवाणी की है कि एलिय्याह सब बातों को वापस सुधारने के लिए आयेगा। (भविष्यवाणी) (मत्ती 17:11)

इसलिए हमें यीशु मसीह के दूसरे आगमन से पहले एलिय्याह की प्रतीक्षा करनी चाहिए!

अब इस आधुनिक दिन में यीशु मसीह के दूसरे आगमन का समय है। हम से फिर प्रतिज्ञा की गई है, कि ऐलिय्याह का आत्मा उसकी पहचान हम से करायेगा मलाकी 4 के अनुसार। परन्तु लोगों का कौन सा झुण्ड ऐलिय्याह को पहचानेगा, जब वह आता है? केवल वे जो उसकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।

हमारे प्रभु और बचाने वाले के यह शब्द विचारो में आते हैं, जब हम मलाकी की भविष्यवाणी के विषय में इस समय की समाप्ती पर सोचते हैं।

परन्तु मैं तुम से कहता हूँ कि ऐलिय्याह तो आ चुका, और उन्होंने उसे नहीं जाना… मत्ती 17:12

क्या हो यदि हम एलिय्याह के इस आगमन से चूक जाये? क्या हम मसीह के दूसरे आगमन से चूक जायेंगे, जैसे कि व्यवस्थापक और फरीसी उसके पहले आगमन को चूक गए क्योंकि उन्होंने यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले को नहीं पहचाना?

 

 

 

 

सन्दर्भ

दूसरा राजा 2:15

उसे देख कर भविष्यद्वक्ताओं के चेले जो यरीहो में उसके सामने थे कहने लगे ऐलिय्याह में जो आत्मा थी, वही एलीशा पर ठहर गई है। अतः वह उससे मिलने को आये और उसके सामने तक झुक कर दण्डवत किया।

यशायाह 40:3-4

किसी की पुकार सुनाई देती है, जंगल में यहोवा का मार्ग सुधारो, हमारे परमेश्‍वर के लिए अराबा में एक राजमार्ग चौरस करो। हर एक तराई भर दी जाए हर एक पहाड़ और पहाड़ी गिरा दी जाये; जो टेढ़ा है वह सीधा और जो ऊँचा-नीचा है वह चौरस किया जाये [यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला]

मलाकी 3:1

देखो में अपने दूत को भेजता हूँ [यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला] ओर वह मार्ग को मेरे आगे सुधारेगा और प्रभु जिसे तुम ढूंढते हो, वह अचानक अपने मन्दिर में आ जायेगा हां, वाचा का वह दूत जिसे तुम चाहते हो सुनो, वह आता है, सेनाओ के यहोवा का यही वचन है।

मलाकी 4:1-6

क्योंकि देखो, वह धधकते भट्टे का सा दिन आता है [यह अभी तक नहीं हुआ] जब सब अभिमानी और सब दुराचारी लोग अनाज की खूटी बन जायेंगे और उस आने वाले दिन में वे ऐसे भस्म हो जायेंगे कि उनका पता तक नहीं रहेगा, सेनाओ के यहोवा का यही वचन है।

परन्तु तुम्हारे लिए जो मेरे नाम का भय मानते हो, धर्म का सूर्य उदय होगा और उसकी किरणों के द्वारा तुम चंगे हो जाओगे और तुम निकल कर पाले हुए बछड़ो के समान कूदोगे और फांदोगे।

तब तुम दुष्टो को लताड़ डालोगे अर्थात मेरे उस ठहराये हुए दिन में वे तुम्हारे पांवो के नीचे की राख बन जायेंगे, सेनाओ के यहोवा का यही वचन है।

मेरे दास मूसा की व्यवस्था अर्थात जो-जो विधी और नियम मैंने सारे इस्रालियो के लिए उसको होरेब में किए थे, उनको स्मरण रखो।

देखो, यहोवा के उस बड़े और भयानक दिन के आने से पहले, मैं तुम्हारे पास एलिय्याह नबी को भेजूंगा।

वह पूर्वजों के मन को उनके पुत्रों की ओर [यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला] और पुत्रों के मन उनके पूर्वजो कि ओर [आधुनिक ऐलिय्याह] फेरेगा ऐसा ना हो कि में आकर पृथ्वी का सत्यानाश करूँ।

मत्ती 11:10

यह वही है जिसके विषय में लिखा है, देख मैं अपने दूत को तेरे आगे भेजता हूँ जो तेरे आगे मार्ग तैयार करेगा। [मलाकी 3:1, यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला]

मत्ती 11:14

और चाहो तो मानो कि ऐलिय्याह जो आने वाला था, वह यही है [यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला]

मत्ती 17:11-12

उसने उत्तर दिया, ’ऐलिय्याह अवश्य आयेगा और सब कुछ सुधारेगा‘ [आधुनिक ऐलिय्याह]

परन्तु मैं तुम से कहता हूँ कि ऐलिय्याह आ चुका है और लोगों ने उसे नहीं पहचाना, परन्तु जैसा चाहा वैसा ही उसके साथ किया इसी रीति से मनुष्य का पुत्र भी उनके हाथ से दुःख उठायेगा [यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला]

लूका 1:17

वह ऐलिय्याह की आत्मा और सामर्थ में हो कर उसके आगे आगे चलेगा कि पितरो का मन लड़के बालों की ओर फेर दे; और आज्ञा न मानने वालों को धमिर्यों की समझ पर लाए; और प्रभु के लिये एक योग्य प्रजा तैयार करे। [यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला]